मसूरी – राज्य में मानसून के चलते भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण हुए भूस्खलन से जहां कई बार चार धाम यात्रा बाधित हुई जिसका प्रतिकूल असर पहाड़ों की रानी मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर भी पड़ा है जिससे शहर के होटल व्यवसाय के साथ ही रेस्टोरेंट व अन्य व्यावसायी आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं ।
प्रमुख रेस्टोरेंट व होटल व्यवसायी सतीश ढौंडियाल बताते हैं कि कुछ वीकेंड को छोड़कर विगत दो माह मे रेस्टोरेंट व अन्य मध्यवर्गीय व्यवसाय में लगभग 50 फ़ीसदी की गिरावट आई है। कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़कें बाधित होने व सितंबर माह में भी सक्रिय मॉनसून के चलते पर्यटन व्यावसाय पर असर पड़ा है जिससे व्यवसायीयों को काफी अर्थिक नुकसान हो रहा है।
होटल व्यवसायी आशीष गोयल ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में मॉनसून सीजन के दौरान होटल व्यवसाय में लगभग 40 फ़ीसदी की कमी आई है। कहा कि विगत माह केदारघाटी में आई आपदा से चारधाम यात्रा बंद होने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। उन्होंने बताया कि आगामी माह दशहरे के बाद ही होटल व्यवसाय में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।