मसूरी – गणेश चतुर्थी के अवसर पर कैमल बैक रोड बहुगुणा पार्क के निकट गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मंदिर के पुजारी शिव प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि सर्वप्रथम 1982 में उनके बच्चों को पहाड़ी पर गणेश जी की आकृति दिखाई दी उसके बाद आसपास के निवासियों द्वारा यहां पर पूजा अर्चना करना शुरू किया गया धीरे-धीरे यह आकृति स्वयंभू गणेश जी का एक बड़ा आकार लेने लगी। कहा कि आसपास के प्रतिष्ठित घरानों के निवासियों के सहयोग से पहाड़ी पर गणेश जी का लघु मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहां पर बिरला जी डालमिया सहित अन्य देश के प्रतिष्ठत घरानों के लोग आकर पूजा अर्चना भी की है। इस मंदिर में साल 2016 से गणेश चतुर्थी के अवसर पर निरंतर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।