मसूरी – शहर के पॉश इलाके गांधी चौक के निकट जर्जर पड़ी पी०एंड०टी कॉलोनी नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है जिससे दुग्गल विला सहित आसपास की क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। शुक्रवार को कॉलोनी के एक भवन में नशेड़ियों द्वारा नशा किए जाने की सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई।
पुलिस ने सूचना मिलती ही उस जगह पर नशेड़ियों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन उक्त भवन के अंदर नशा कर रहे दो युवक पुलिस और स्थानीय निवासियों को देख दुग्गल विला की तरफ जंगल में भागने में कामयाब हो गए जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा।
पी०एंड०टी कॉलोनी निवासी राजकुमारी ने बताया कि कॉलोनी की गेट पर पिछले काफी समय से नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे स्कूली बच्चों महिलाओं का चलना दुभर हो रखा है।
वही दुग्गल विला निवासी मीनू ने बताया कि विगत 4 जून को उनके वह व उनके पति काम पर गए थे तब ही घर में दो अज्ञात युवक घुस गए और 5000 नगद और लगभग 40,000 की ज्वैलरी चुरा कर ले गए। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी थी।
पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने बताया कि उक्त जर्जर कॉलोनी में असामाजिक तत्वों द्वारा नशा अन्य गतिविधियों के बारे में उन्होंने पुलिस को कई बार सूचित किया है लेकिन अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं की गई है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि दुग्गल विला में एक घर से चोरी होने की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस ने मौके पर जाकर पाया कि घर के ताले नहीं टूटे हुए थे जबकि चाबी वही रखी हुई थी। बताया कि उक्त क्षेत्र के आसपास नशेड़ियों की तलाश की जा रही है व चोरी की घटना की जांच कर शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।