पुलिस ने दुग्गल विला में हुई चोरी में शामिल युवक को किया गिरफ्तार।

मसूरी – दुग्गल विला स्टेट लाइब्रेरी बाजार में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को चोरी की गई नगदी वह माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि विगत 4 अगस्त को मुकेश धीमान पुत्र जयप्रकाश धीमान निवासी दुग्गल विला स्टेट लाइब्रेरी बाजार के घर विवेक कोहली व उसके साथी द्वारा दिन मे लगभग 11 बजे ताला खोलकर 3000 रूपय कैश व सामान चोरी की तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने मामले की छानबीन कर शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर विवेक कोहली पुत्र जगदीश कोहली, निवासी सुमित्रा भवन किताबघर, मसूरी को कैम्प्टी रोड इंदिरा कॉलोनी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि युवक के पास रुपए 2800 कैश वह चोरी की गई एक जोड़ी कान के झुमके बरामद किए गए। जिस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 46/24, (305 ए), 331(3), 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।

पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक ओमवीर चौधरी, अपर उपनिरीक्षक छत्रपाल सिंह, अपर उपनिरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल विनोद चौहान, होमगार्ड सोबत शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR