मसूरी – कन्या पूर्व विद्यालय नगर क्षेत्र व पूर्व माध्यमिक बालक विद्यालय मसूरी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया वहीं पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर महान शिक्षाविद्घ को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि गुरु का दर्जा भगवान की स्वरूप होता है वही माता-पिता बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं जो उन्हें संस्कारिक बनाते हैं। शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निमेष डंगवाल, पूर्णिम पंवार किरण जोशी, रानी कनौजिया, रश्मि मनवाल, भोजन माता दर्शन देवी, स्मृति हरि, डॉ० सानिया, नेहा पडियार, पुष्पा पुंडीर, परमिला नेगी विजयलक्ष्मी काला आदि मौजूद रहे।
वहीं दूधली इंटर कॉलेज में खेल प्रशिक्षक व अंतराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल रेफरी सैमुअल चंद्र को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया।