मसूरी प्रेस क्लब ने पीसीएस अनिल सिंह रावत को किया सम्मानित, परिवारजन हुए भावुक।

: तीसरे नगर पालिका परिषद मसूरी कर्मचारी के पुत्र ने सिविल सर्विस परीक्षा पास कर लगाई हैट्रिक।

: रद्दी की टोकरी से पठन पाठन सामग्री एकत्रित कर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयार का आगाज़ किया : अनिल

: तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी मसूरी में किया करता था गहन अध्ययन।

मसूरी – यूकेपीसीएस परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल करने कर मसूरी प्रेस क्लब ने अनिल सिंह रावत को सम्मानित किया क्लब सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मीडियाकर्मियों ने अनिल को उनकी अप्रत्याशित सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। परीक्षा पास करने के बाद ऐतिहासिक नगरी मसूरी में मिले सम्मान से प्रफुलित अनिल ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यदि छात्र जीवन में अनुशासन, लगन व कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता।

उन्होंने बताया कि सिद्ध हमारी पाठशाला से प्राथमिक शिक्षा व नवोदय विद्यालय पोखाल से इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर उन्होंने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौडी़, पौड़ी गढ़वाल से बीटेक किया इसके बाद उन्होंने साल 2021 पीसीएस की परीक्षा दी। अनिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों वह शुभचिंतकों को दिया।

मसूरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने कहा कि अनिल की यह सफलता जौनपुर सहित मसूरी के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है कहा कि जहां आज युवा प्रतिस्पर्धा के चलते मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के लिए अपना भविष्य तलाश रहे हैं वहीं अनिल ने सीमित संसाधनों के बावजूद पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा में कामयाबी हासिल की है आने वाले भविष्य में वह क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल मॉडल बनेंगे।

इस मौके पर पत्रकार विजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, तान्या शैली, हरीश कालरा, विमल नवानी, उपेंद्र लेखवार, नरेश नौटियाल, धर्मेंद्र सिंह, आशीष भट्ट, शिव अरोड़ा, रवि बंसवाल, धनवीर कुमाई, भरत लाल सहित अनिल रावत के पिता चंद्रसिंह रावत, माता लीला देवी, बहन प्रिया, ग्राम प्रधान रंजीता पंवार, हुकम सिंह, सुरेंद्र रावत, जबर सिंह, बबली आदि मौजूद रहे। सम्मान समारोह का संचालन क्लब के महामंत्री सूरत सिंह रावत ने किया।

वहीं स्थानीय निवासी मुकेश नौटियाल, जोगिंदर कुकरेजा, सोबन सिंह पंवार ने भी अनिल एवं उनकी माता जी का स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR