उत्तराखंड फुटबॉल प्रीमियर लीग के दूसरे दिन 8 मैच खेले गए।

मसूरी – सर्वे मैदान में खेली जा रही उत्तराखंड फुटबॉल प्रीमियर लीग के दूसरे दिन मसूरी की टीमों के बीच कुल आठ मैच खेले गए। पहले मैच में नवचेतन ने यंग बॉयज को 1 – 0 , दूसरे मैच में युवा ने सेप्लिंग को 4 – 0 , भट्टा क्यारकुलि ने लंढोर चैलेंजर्स को 6 – 1, मसूरी बॉयज़ ने टुनेटा बॉयज़ को 6 – 0 , एमजीबएस ने एफएटीसीएम को 2 – 0, व एमपीएस ने सेंट क्लेयरस् को 3 – 0 से हराया। वहीं दिन के अंतिम मैच में एमयूएफसी ने सेप्लिंग पर 4 – 0 से जीत हासिल की।

इस मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स कल्चरल एसोसिएशन के सचिव समीर रैना, दीपांकर त्रिपाठी, नरेंद्र पड़ियार, सैमुअल चंद्र, परविंद रावत, नितिन असवाल, सुमित पंवार, जय उनियाल, निखिल अस्वाल, अभय सेमवाल, अभिषेक सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR