प्रतापनगर जन कल्याण समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।

मसूरी – उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारीयों की पुण्य स्मृति में प्रतापनगर जन कल्याण समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया।

श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जोत सिंह गुणसोल ने बताया कि शहीदों की स्मृति में यह शिविर आयोजित किया गया है जिसे की एक श्रद्धांजलि के रूप में देखा जाना चाहिए। कहा कि रक्त दान एक महादान होता है जो कि किसी भी मनुष्य के जीवन बचाने के लिए वरदान साबित होता है उन्होंने समिति से प्रत्येक वर्ष इस शिविर को आयोजित करने का आह्वान किया।

आईएमए टीम के विशेषज्ञ डॉ० मेविक ने बताया कि शिविर के दौरान 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, कहा कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ एवं स्फूर्थ बना रहता है वहीं इससे कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

इस मौके पर भगवान सिंह धनाई, सचिव मुलायम सिंह रावत, गंभीर पंवार, भगवान सिंह रावत, आनंद पंवार, हुकम सिंह रावत प्रताप पंवार, दर्शन रावत,  परमवीर खरोला, सुनील रावत, मुकेश खरोला सहित समिति के सदस्य, आईएमए ब्लड बैंक के डॉ० एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR