मसूरी – श्री सनातन धर्म सभा मसूरी के तत्वाधान में आयोजित भक्त वत्सल भगवान श्री कृष्ण जी की ऐतिहासिक डोली सनातन धर्म मंदिर लंढौर से होते हुए कुलड़ी बाजार मॉल रोड होते हुए गांधी चौक तक बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से निकाली गई जिसमें शामिल मनमोहक झांकियों ने स्थानीय निवासियों की साथ-साथ पर्यटकों का मन मोह लिया।
पिक्चर पैलेस चौक पर श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा डोली का स्वागत कर आरती की गई। लंढौर बाज़ार से लेकर कुलड़ी, मॉल रोड, गांधी चौक तक भगवान की डोली के दर्शन करने के किए भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।
सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की ऐतिहासिक डोली पिछले गई दशकों से निरंतर निकाली जा रही है जिसका की अपना एक धार्मिक महत्व है, बताया कि इस डोली को देखने के लिए शहर की निकटवर्ती क्षेत्रों से स्थानीय लोग आकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।
इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव नीरज अग्रवाल, आचार्य सुनील नौटियाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, अनुज गुप्ता, संजय अग्रवाल, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, उपेंद्र पंवार, मनोज अग्रवाल, मुकुल बहुगुणा, अनीता सक्सेना, हरी लखेड़ा, राजेश सक्सेना, सोनू वर्मा, जोगिंदर कुकरेजा, अमित भट्ट सहित भारी संख्या में मातृशक्ति व स्थानीय लोग शामिल रहे।