मसूरी – किंक्रेग स्थित मसूरी फिलिंग स्टेशन में पेट्रोल भराकर एक थार में सवार युवकों ने पेट्रोल भराने के बाद पैसे न देकर थार में सवार युवक दबंगई दिखाकर फरार हो गए जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
मसूरी फिलिंग स्टेशन के स्वामी नीरज मित्तल ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे एक थार गाड़ी अप्लाइड फॉर (ए/एफ) पंप पर पहुंची और गाड़ी मे सवार युवकों ने सेल्समैन से टैंक फुल करने को कहा जैसे ही वह उनसे पैसे मांगने गया वह गाड़ी भगाकर देहरादून की तरफ चले गए। कहा कि उक्त कार ने किमाड़ी मार्ग स्थित रिखोली में एक कार को भी टक्कर मारी और वहा से फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि पुलिस पंप मे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर कार को पकड़ने की कारवाई की जा रही है।