ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।

मसूरी – मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी के विभिन्न हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के 581 मेधावी छात्र छात्रों को सम्मानित किया श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उप जिलाधिकारी मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के लिए जीवन में कड़ी मेहनत जरुरी है बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं में लक्ष्य करने के लिए आपकी समसामयिक जानकारी महत्व रखती है कहा कि जो भी छात्र प्रशासनिक सेवाओं को अपना लक्ष्य बनाना चाहते हैं वह उनका प्रशिक्षण देने को तैयार हैं उन्होंने इसके लिए ट्रेडर्स एसोसिएशन को कार्यक्रम तय करने का आग्रह किया जो की टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।

ट्रेडर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि वह हमेशा से स्कूली छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन एवं पठन-पाठन की आवश्यक जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, शिक्षाविद्ध ललित मोहन काला ने भी सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर धन प्रकाश अग्रवाल, कुशाल राणा, नागेंद्र उनियाल, मीरा सकलानी, राजेंद्र रावत, निमेष डंगवाल, जसोदा शर्मा, जोगिंदर कुकरेजा, शिव अरोड़ा, राजेश शर्मा, अतुल अग्रवाल सहित भारी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने किया।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR