मसूरी – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता युवाओं को उनके संकल्पों व आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए, कहा कि आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करते हुए जन समस्याओं के लिए आवाज उठानी होगी।
पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने स्व० गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में देश का नेतृत्व कर संचार क्रांति को जन्म दिया एवं विश्व शांति के लिए अविस्मरणीय कार्य किया है। इस मौके पर भगवान सिंह धनाई, भगवती प्रसाद कुकरेती, राम प्रसाद कवि, बीरेंद्र कैंतुरा, हेमंत ग्रोवर, महिमानंद, दर्शन रावत, भरोसी रावत, जसबीर कौर, रूबिन अंजुम, के डी नौटियाल, तेजपाल रौथान, राजेश मल्ल, महेश चंद्र सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।