पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के समीप पुश्ता गिरने से विद्युत ट्रांसफार्मर व बस शेल्टर हुआ क्षतिग्रस्त, स्थानीय व्यवसायी हुए भयभीत।

: पुश्ता गिरने से होम स्टे आया खतरे की जद मे, प्रशासन से की मुआवजे की मांग।

: दो वर्ष पूर्व भी इसी जगह पर पेड़ गिरने से टैक्सियां हुई थी क्षतिग्रस्त।

मसूरी – विगत रात्रि हुए भारी बारिश के कारण पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के समीप निजी कोठी का पुश्ता ढह जाने से यूपीसीएल का ट्रांसफार्मर व यात्री बस शेल्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कुलड़ी बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रही वहीं घटनास्थल के पास सावित्री होमस्टे भी खतरे की जद में आ गया। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।

होम स्टे संचालक व पूर्व पालिका सभासद देवी गोदियाल ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 1:00 बजे पुश्ता गिरने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास खड़ी टैक्सियों को वहां से हटवाया। गोदियाल ने बताया कि उनके होम स्टे के ऊपरी हिस्से में काफी दरारें आई है जिससे खतरा बना हुआ है। कहा कि यदि यह घटना दिन में होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, उन्होंने प्रशासन से अति शीघ्र पुश्ते के निर्माण व मुआवजे की मांग की है।

नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के समीप एक निजी कोठी का पुश्ता ढहने से सड़क पर आए मालवे को पीडब्ल्यूडी द्वारा हटवा दिया गया है वही वन विभाग द्वारा होम स्टे के ऊपर गिरासू पेड़ को कटवा दिया गया है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR