लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण।

मसूरी – देहरादून मसूरी मार्ग पर गालोगीधर के निकट विगत एक अगस्त को हुए भू धसाव के कारण भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े मुख्य सड़क मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधिक्षण अभियंता ने स्थलीय निरीक्षण कर भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू करने  लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

लो०नि०वि के सहायक अभियंता के के उनियाल ने बताया कि गालोगीधार के निकट भू धसाव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मुख्य सड़क मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का उच्च विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश देते हुए आगामी 21 अगस्त तक उक्त मार्ग को भारी वाहनों के एकतरफा आवागमन के लिए खोलें के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि मुख्य सड़क मार्ग को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए 21 अगस्त तक खोले जाने के प्रयास किए जा रहे है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR