धूमधाम से मनाया महात्मा योगेश्वर का जन्मोत्सव।

मसूरी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के संस्थापक महात्मा योगेश्वर का जन्मोत्सव एवं अखंड भारत दिवस विद्यालय सभागार में बड़े धूमधाम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती देकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने बताया कि महात्मा योगेश्वर जी ने अपनी कर्मभूमि मसूरी को बनाकर यहां सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की, जो कि आज शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। कहा कि यह विद्यालय एक शिक्षा का केंद्र नहीं अपितु एक पवित्र मंदिर भी है जहां पर प्रवेश करते ही मन मस्तिष्क में अध्यात्मिकता की झंकार उत्पन होती है। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक हस्तलिखित पत्रिका ज्योतिपुंज के 16वें संस्करण का विमोचन भी किया गया।

इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल, मंत्री चंद्र प्रकाश गोदियाल, प्रबन्धक मदन मोहन शर्मा, मनमोहन कर्णवाल, राकेश अग्रवाल, रश्मि कर्णवाल, माधवी शर्मा, कल्पना गोदियाल, सुमित्रा बंगवाल, सुशीला खंडूरी, दमयंती जखमोला, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR