पहाड़ों की रानी मसूरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया मुख्य कार्यक्रम गांधी चौक बैंड स्टैंड पर छात्रों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इस मौके पर शहर की अलग-अलग वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया इससे पूर्व शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा लंढौर बाजार मॉल रोड होते हुए गांधी चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई, वहीं लंढौर निवासियों ने अनुपम चौक से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा निकाली।
पिक्चर पैलेस स्थित मजदूर संघ कार्यालय, प्रेस क्लब मसूरी, नगर पालिका, एमडीडीए, वन विभाग, कोतवाली, अग्निशमन विभाग कार्यायलयों के प्रांगण सहित शहर के विभिन्न स्कूलों निजी प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहणकर आजादी का अमृत उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी मसूरी में निवर्तमान सभासद दर्शन सिंह रावत व अन्य समाजसेवियों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। टाउन हॉल में नगर पालिका, मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर शहर के राजनैतिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।