मसूरी – भाजपा मसूरी मण्डल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 6वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका भाव पूर्ण स्मरण किया।
मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि स्व० अटल जी ने उत्तराखंड राज्य के निर्माण की नीव रखी, देश का सर्वागिण विकास कर देश को आर्थिक और प्रमाणु शक्ति बनाया। कहा कि अटल जी का मसूरी से गहरा लगाव रहा है इसी के दृष्टिगत कम्पनी गार्डन में शीघ्र ही उनकी आदमकद मूर्ति लगाई जाएगी।
पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल ने भी स्व० अटल जी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मण्डल महामंत्री कुशाल राणा, मदन मोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल, अरविंद सेमवाल, विजेंद्र भंडारी, राजेंद्र रावत, गंभीर पंवार, अमित भट्ट, अभिलाष, गजेंद्र सिंह, विजय बिंदवाल, सोबन मेहरा, राकेश ठाकुर, जशोदा शर्मा, चंद्रकला सयाना सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।