: नगर पालिका प्रशासन, एमडीडीए, यूपीसीएल, पुलिस प्रशासन, फायर सर्विस पर लगाए लापरवाही के गंभीर आरोप।
: शॉर्ट सर्किट होने से दुर्घटना होते होते बची।
: स्कूली बच्चों सहित स्थानीय निवासियों की सुरक्षा रखी ताक पर।
: टाऊन हॉल में बनाया गया है मात्र एक निकासी द्वार, स्थानीय निवासियों ने लगाए निर्माणदायी संस्था पर सावलिया निशाना?
: मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाए जाएगा पूरा प्रकरण : ओपी उनियाल
मसूरी – 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व टाऊन हॉल में अव्यवस्थाओं के चलते एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मंच के समीप शॉर्ट सर्किट होने से पूरे हॉल में अफरातफरी का माहौल बना रहा लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी मौके से नदारद रहे वही पूरे घटनाकर्म के दौरान आयोजकों के हाथ पांव फूले रहे।