मसूरी – 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा मसूरी मण्डल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत कुलड़ी पुलिस चौकी के समीप तिरंगा वितरण कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओ ने स्थानीय निवासियों के अलावा पर्यटकों को भी तिरंगे वितरित किए।
तिरंगा वितरण कार्यक्रम के प्रभारी मोहन पेटवाल ने कहा कि शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों में तिरंगा फहराने के उद्देश्य से सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासियों के अलावा पर्यटकों को तिरंगे वितरित किए गए जिसके प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कहा कि तिरंगा हमारी आनबान शान का प्रतीक है जो की हमें एकता के सूत्र में बांधता है।
कार्यक्रम के संयोजक रजत अग्रवाल ने बताया कि आज़ादी के अमृत उत्सव सभी शहर वासियों को बढ़चढ़ कर भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाना चाहिए यही देश के अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, मण्डल महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल, राजेंद्र रावत, मनोज अग्रवाल, अरविंद सेमवाल, एस आई ज्योति पंवार, प्रदीप गिरी, जोगिंदर कुकरेजा, आर्यन देव उनियाल, विजय बिंदवाल, सलीम अहमद, अमित भट्ट, गजेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा विजय बुटोला सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।