सांई बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली।

मसूरी – सांई मंदिर कुलड़ी के 29 वे स्थापना दिवस पर लंढौर से गांधी चौक तक सांई बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों ने भी बाबा के भजन किर्तन गाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया, वही शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियों ने देश विदेश से आए पर्यटकों का मन मोह लिया।

शोभा यात्रा लंढौर, कुलड़ी बाज़ार, मॉल रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची जहा श्रद्धालुओं ने बाबा की डोली का भव्य स्वागत किया मंदिर समिति के विनोद गोयल ने बताया की विगत 28 वर्षों से निरंतर साईं बाबा मंदिर कुलड़ी समिति द्वारा स्थापना दिवस पर यह शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है कहा की बृहस्पतिवार को साईं मंदिर के समीप विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर डॉ हरिमोहन गोयल, विनोद सबरवाल, सुरेन्द्र गोयल, पंडित सुनील नौटियाल, डॉ श्रीराम गुप्ता, सतीश ढौंडियाल, रजत अग्रवाल, अमित गुप्ता, जगजीत कुकरेजा, के डी नौटियाल, अजय राव, दिनेश रावत, बालकिशन भाटिया राजेश गोयल, नारायण गुप्ता, राजेश शर्मा, प्रमिला नेगी, सोनल अग्रावल, कलपना गोदियाल, सुमित्रा बंगवाल साहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

admin
admin

संपादक - विमल नवानी