रचपाल बच्चाजीवी लायंस क्लब 321 डी के गवर्नर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

मसूरी –  लायंस क्लब 321डी के गवर्नर का चुनाव में रचपाल बच्चाजीवी निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं द्वितीय मंडल अध्यक्ष के लिए जीएस भाटिया को चुना गया। एक होटल के सभागार में आयोजित 321 डी मैं लायंस क्लब पंजाब जम्मू लेह हिमाचल के सदस्यों द्वारा आज लायंस क्लब के गवर्नर का चुनाव किया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मसूरी पहुंचे और अपने मत का प्रयोग कर लाइंस क्लब के गवर्नर का चुनाव किया।

इस दौरान जहां मसूरी के व्यापारियों के चेहरे खिले रहे वहीं पर्यटक स्थल भी गुलजार रहे इस दौरान मसूरी के मौसम की जमकर तारीफ की गई जहां मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं पर्यटन नगरी में मौसम खुश गवार बना हुआ है सुबह से आसमान में बादल है और जिसका पर्यटकों के साथ ही लायंस क्लब के सदस्य भी जमकर आनंद ले रहे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक गौरव गर्ग ने कहा कि मसूरी के लिए सौभाग्य की बात है कि लायंस क्लब की सभी कार्यक्रम यहां आयोजित किया जा रहे हैं और यहां के व्यापार में भी वृद्धि हो रही है उन्होंने कहा कि लायंस क्लब लगातार समाज सेवा के कार्य में अग्रसर है और विश्व का सबसे बड़ा संगठन है

पूर्व गवर्नर एसपी सोंधी ने कहा कि लायंस क्लब में 15 लाख लोग सदस्य हैं और 210 देश में सस्ता कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि लायंस क्लब आपदा के समय लोगों की मदद करता है और समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान निभाता है। लायंस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि लायंस क्लब 50 हजार क्लब है और दीन दुखियों की सेवा में लेंस क्लब सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उन्होंने कहा कि आज विश्व में लायंस क्लब का अपना अलग स्थान है और देश-विदेश में इसके सदस्य मौजूद हैं वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें लायंस क्लब मसूरी और शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR