मसूरी – कैमल बैक रोड में कैमल व्यू के समीप जंगल में व्यक्ति शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे सूचना मिलते ही पुलिस एवं स्थानीय निवासियों ने जंगल में शव की खोजबीन शुरू की काफी मशक्त के बाद मृतक व्यक्ति का शव जंगल में काफी दूर एक सीवर के नाले के पास सड़ी गली हालत में पड़ा हुआ मिला।
मृतक की शिनाख्त रोशनलाल पुत्र महेंद्र उम्र 49 निवासी कैमल बैक रोड के रूप में हुई जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने कोतवाली मसूरी में दर्ज कराई थी जो की विगत एक मई से बिना बताए घर से गुमशुदा बताया जा रहा था।
