वन विभाग ने जंगलों में आग लगाने वाले आठ लोगो पर किया मुकदमा दर्ज।

मसूरी – मसूरी वन प्रभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जंगलों में आग लगाने में संलिप्त आठ लोगो पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। उपवन प्रभागीय अधिकारी डॉ उदय गौड ने बताया कि मसूरी रेंज में प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने फिल्ड भ्रमण कर वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों में वनाग्नि नियंत्रण कार्य कर रहे अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वनाग्नि नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया की भ्रमण के दौरान मसूरी रेंज में विभागीय टीम द्वारा वनाग्नि में संलिप्त 03 संधिग्दो के खिलाफ वन क्षेत्र टिहरी मसूरी मार्ग एवं रिखोली कक्ष संख्या 07 में आग लगाने के अपराध में 05 लोगो के खिलाफ़ भारतीय वन ( उत्तरांचल संशोधन ) अधिनियम 2001 की धारा 26 एवं 52 के तहत जुर्म जारी कर 02 मोटर साइकिलों को सीज किया गया है। बताया की उच्च अधिकारियों द्वारा जौनपुर एवं देवलसारी रेंज के अंतर्गत आने वाली वन पंचायतों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से वनाग्नि नियंत्रण हेतु जनसहभागिता की अपील की है।

इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ उदय गौड, दिनेश नौडियाल, रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, वन दरोगा अभिषेक सजवान, ज्ञान सिंह तोमर, वन आरक्षी राहुल पंवार सहित फायर वाचर मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR