गंगोत्री से लेकर दिल्ली तक बहेगी बदलाव की बयार : गुनसोला

मसूरी – चुनाव प्रचार के अंतिम दिन टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने अपने गृहनगर में व्यापक जनसंपर्क कर वोट मांगे। दोपहर बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुराने टिहरी बस स्टैंड से मलिंगार, लंढौर, कुलड़ी बाज़ार, मॉल रोड होते हुऐ गांधी चौक तक विशाल रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया।

गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए गुनसोला ने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभाओं के भ्रमण के बाद क्षेत्रवासियों से मिले आपार जनसमर्थन से यह सुनिश्चित हो गया है कि बदलाव की बयार गंगोत्री से लेकर दिल्ली तक बहेगी। कहा की युवाओं को रोज़गार के अवसर मुहय्या कराने के लिए पर्यटन और तीर्थाटन के क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर तलाशे जायेंगे जिससे की पलायन ना हो।

उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह एक जवाब देह जनप्रतिनिधी के रूप में क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज़ उठाएंगे। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री गोदावरी थापली, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता, भगवान सिंह धनाई, वीरेंद्र कैंतूरा, मेघ सिंह कंडारी, देवी गोदियाल, आरपी बडोनी, नागेंद्र उनियाल, भगवान सिंह चौहान, रमेश राव, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, अर्जुन भंडारी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यक्रता मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR