निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने किया जनसंपर्क।

मसूरी – टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय बॉबी पंवार ने टिहरी बस स्टैंड से लंढौर, कुलड़ी मॉल रोड होते हुए गांधी चौक तक अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर बाइक रैली निकाली। लाइब्रेरी चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए बॉबी ने कहा की उनके सामने चुनाव में कोई चुनौती नहीं है वह राज्य के युवाओं व राज्य की जनता के हक हकुकों के साथ भाजपा सरकार द्वारा किए गए कुठाराघात के सवाल पर जनता के बीच आएं है। कहा की वह मूल निवास, भू कानून, तथाकथित घोटालों को उजागर करने के लिए संघर्षरत रहेंगे।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के संरक्षक जयप्रकाश उत्तराखंडी ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 24 साल में बारी बारी से सत्ता मे काबिज़ रही भाजपा कांग्रेस ने उत्तराखंड को दिवालिया होने की कगार पर ला दिया है, राज्य में युवाओं की नौकरियों की खरोद फरोख्त चरम पर है वही मूल निवास, भू कानून जल जंगल जमीन के मुद्दे आज भी हाशिए पर है। कहा की उत्तराखंड का जनमानस एक नए राजनैतिक विकल्प की ओर देख रहा है।

रैली का नेतृत्व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन दत्त व मोहन कैंतूरा ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में बॉबी पंवार के समर्थक मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR