मसूरी – इंडेन गैस सर्विस की होम डिलेवरी के सिलेंडरो में गैस कम निकलने से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। गुरुद्वारा चौक लण्ढौर बाजार में मसूरी इंडेन गैस गाड़ी से वितरित किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडरों में वहा मोजूद लोगो को सिलेंडरो मैं गैस कम होने का अंदेशा होने के बाद सिलेंडरो का वजन करवाया गया जिसमें विभागीय नियमों के अनुसार सिलेंडरों मे गैस कम निकलने की पुष्टि हुई है।
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया की पिछले काफी समय से इंडेन गैस सर्विस के घरेलू सिलेंडरो में गैस की घटतौली की शिकायते मिल रही थी ,कहा की गुरुद्वारे के लिए तीन सिलेंडर लिए गए थे जिन में गैस कम होने का शक हुआ जिनका इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन कराने के बाद लगभग तीन से चार किलो गैस कम निकली। जिसकी शिकायत एजेंसी के प्रबंधक से की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगे उन्होने इस पूरे प्रकरण में एजेंसी के अधिकारियो, कर्मचारियों पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।
मसूरी इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक संजय रावत ने बताया की गैस गोदाम से सभी सिलेंडर चेक करने के बाद ही वितरण के लिए दिये जाते है सिलेंडरो में गैस कम निकलने की शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों को ठेकदार का टेंडर निरस्त कर कड़ी विभागीय कारवाई करने के लिए सूचित कर दिया गया है।