रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा अपने समर्थकों के साथ हुए भाजपा में शामिल।

: मसूरी के विकास के लिए संघर्षरत रहूंगा : रजत

: व्यवसायीयों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा : जगजीत

मसूरी – मसूरी ट्रेडर्स एवं वैलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा अपने समर्थकों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की चुनावी जनसभा में भाजपा में शामिल हुए, जिससे उनके समर्थकों के साथ साथ भाजपा कार्यक्रताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।

गौरतलब है की “जनपक्ष न्यूज़” ने विगत 30 जनवरी को रजत अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, आखिरकार लगभग ढाई महीने बाद वह अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो ही गए।

भाजपा में शामिल होने के बाद रजत ने बताया की वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विजन और धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून समाप्त करने सहित कई ऐतिहासिक निर्णयों से प्रभावित होकर व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कोरोना काल से लेकर मसूरी के लिए किये गए अभूतपूर्व कार्यों एवं उनकी चिरपरिचित कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है कहा की वह व उनकी पूरी टीम पार्टी संगठन के साथ समन्वय बनाकर शहर के विकास के लिए कार्य करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे। वही व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा व अन्य सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR