पुलिस ने किया किट्टी संचालक को गिरफ्तार।

शहर के बहुचर्चित किट्टी(कमेटी) घोटाले में वांछित चल रही एक महिला को गिरफ्तार करने में मसूरी पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई जिससे तथाकथित किट्टी संचालको में हड़कंप मच गया।

गौरतलब है की पिछले कुछ वर्षो से मसूरी में किट्टी पार्टी के नाम पर पैसा एकत्रित कर लोगो को चुना लगाने का गोरखधंधा जोरों से चल रहा था, लेकिन एक के बाद एक किट्टी संचालको ने पैसा जमा करने वाले लोगो के साथ धोखा धडी कर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे कर दिए और आज भी हजारों लोग अपनी डूबी हुई रकम वापिस लेने के लिए दरदर की ठोकर खा रहे है।

शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर करोड़ों के किट्टी घोटाले में फरार चल रही लंढौर निवासी बबिता नौटियाल को होटल मधुबन राजपुर रोड देहरादून के सामने एक होमस्टे से गिरफतार किया गया कहा की उक्त महिला पिछले काफी समय से अपनी पहचान छुपा कर अलग अलग स्थानों पर रह रही थी जिसके द्वारा किट्टी के नाम पर करोड़ों रूपए की ठगी की गई थी जिसके खिलाफ नियालय द्वारा गैर जमानती वॉरंट जारी किए गए थे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR