त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के अंतर्गत मसूरी चकराता मार्ग गश्ती बैंड के पास शुक्रवार रात्रि भूस्खलन होने से मार्ग कई घंटो अवरुद्ध रहा जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप होने के कारण सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही जिससे स्थानीय लोगो को काफी असुविधाएं हुई।

एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया की शुक्रवार रात्रि लगभग 10:30 बजे भूस्खलन होने के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था शनिवार सुबह 8 बजे से जेसीबी मशीन से मालवा हटाने का कार्य शुरू किया गया जिसके बाद दोपहर 12 बजे तक मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया कहा की मौके पर जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया की गश्ती बैंड के पास भुस्खलन वाले क्षेत्र के ट्रीटमेंट के लिए टीएचडीसी द्वारा साढ़े 12 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई जिसे स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा गया है जिसकी आगामी जून माह तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
