बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता के पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचते ही उनके प्रशंसक काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए। अपने निजी कार्यक्रम के तहत मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल मे आमिर खान अपनी पत्नी किरण और बेटे आज़ाद के साथ पहुंचे जहा उन्होंने स्कूली छात्र छात्राओं, प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवा कर ऑटोग्राफ भी दिए स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ स्कूल में उनका अभिवादन किया।
सूत्रों के अनुसार आमिर वुडस्टॉक स्कूल में अपने बेटे आज़ाद के एडमिशन कराने के सीलसिले में मसूरी आए है इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात कर वहा के पठन-पाठन सहित स्कूल की अन्य गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की। स्कूल भ्रमण के दौरान आमिर ने वहा के ऑडिटोरियम व जिम भी देखा व वहां के स्टाफ से भी बातचीत की। इसके बाद वह लंढौर कैंट स्थित एक होटल में ठहरने के लिए निकल गए जहा पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों का भारी जमावड़ा लगा रहा।
