मसूरी के नैसंग्रिक सौंदर्यता के कायल रहे है आडवाणी।

राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता, देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी पहाड़ों की रानी मसूरी की नैसंग्रिक सौंदर्यता के कायल रहे है पूर्व में वह अपने निजी कार्यक्रम के दौरान अपनी पुत्री प्रतिभा आडवाणी के साथ मसूरी आये और उन्होंने मॉल रोड का भ्रमण कर मसूरी की सुन्दर वादियों की खूब तारीफ की थी वही कुलड़ी बाज़ार स्थित होटल ड्राइव इन के टैरेस पर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ जलपान भी किया था।

 

एल•बी•एस•एन•ए•ए• मे आडवाणी के साथ भाजपा कार्यकर्ता व मीडियाकर्मी।

पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्षा अनिता सक्सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की आडवाणी जी को भारत रत्न से नवाजा जाना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने आडवाणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की साल 2003 में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आईएएस प्रशिक्षुओं को व्याख्यान देने आए तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, मंत्री रमेश खंडूरी, दिगम्बर राणा व स्व० सुरेन्द्र पंवार, अशोक गुप्ता के साथ अकादमी परिसर में मुलाकात कर उन्हें शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR