मोबाइल शॉप में हुई चोरी।

तिलक रोक पिक्चर पैलेस स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरी होने से आस पास के क्षेत्र मे हडकम मच गया। तिलक रोक स्थित छाबड़ा एंटरप्राइजेज के स्वामी प्रशांत छाबड़ा ने बताया कि आज सुबह 8 बजे उन्हे एक स्थानीय दुकानदार के फोन से सूचना दी कि तुम्हारे दुकान का शटर खुला है, जैसे ही वह दुकान में पहुंचे तो दुकान का शटर खुला और ताले टूटे हुए थे।

उन्होंने बताया की उनकी दुकान से 7 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग सत्तर हजार व गल्ले मे रखा लभभग तैतालिस हजार की नकदी पर चोर हाथ साफ कर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल शॉप के आस पास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली और घटना की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है की रविवार मध्य रात्रि से कुलड़ी बाज़ार क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण चोरों ने अंधेरे का फायदा उठा कर पूरी घटना को अंजाम दिया वही चोरी में इस्तमाल किया गया ओजार व सफ़ेद तिरपाल दुकान के आस पास ही छोड़ कर फरार हो गए।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR