पर्वतों की रानी मसूरी में शुक्रवार मध्य रात्रि से लगातार शुरू हुई बर्फबारी होने से पूरे मसूरी शहर के साथ-साथ आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक्कर गुलजार हुई। माल रोड,कैमल बैक रोड, गनहिल, लाल टीब्बा ,कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट ,धनोल्टी, सुरकंडा की पहाड़ियों पर भी जमकर साल का पहला हिमपात हुआ। विगत वर्ष पर्यटन नगरी में हिमपात न होने के कारण व्यवसायी दिसंबर, जनवरी में हिमपात होने की आस लगाए बैठे थे, शुक्रवार को हुई बर्फ बारी से ऑफ सीजन में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे पर्यटन व्यवसाय में सुधार होने की उम्मीद जगी है।
वही मसूरी के निकटवर्ती क्षेत्रों में हिमपात होने से काश्तकारों की फसल को लाभ होगा वह शहर के विभिन्न जल श्रोतों में जल संरक्षण में वृद्धि होगी।