वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनने पर मसूरी मे खुशी का माहौल बना हुआ है। उनके पति और राज्य के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी मसूरी के निवासी है और आज भी उनके बचपन के कई मित्र व प्रशंसक मसूरी में रहते है जो की राज्य सरकार के इस फैसले से खुश दिखाई दिए। राधा रतूड़ी समय समय पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों मे शिरकत करने के लिए मसूरी आती रहती है उनका मसूरी से विशेष लगाव रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश उत्तराखंडी ने राधा रतूड़ी को राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रशासनिक अनुभव का लाभ उत्तराखण्ड को मिलेगा कहा की उन्होंने प्रशासनिक सेवा में रहते हुए शासन के कई उच्च पदो पर कार्यरत रह कर अपनी बेहतर कार्यकुशलता के कारण राज्य में सराहनीय सेवाएं दी है। उत्तराखंडी ने महिला आईएएस अधिकारी को पर्वतीय राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त करना महिला सशक्तिकरण की ओर एक मजबूत कदम बताया।
वही शहर के सामाजिक, राजनेतिक सगठनों ने भी नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।