उत्तराखंड सहित पूरे देश में समान नागरिकता सहिता कानून (यू•सी•सी) शीघ्र लागू करना चाहिए इसके लिए धामी सरकर द्वारा की गई सार्थक पहल सरहनीय योग्य है।देश में यह कानून बहुत पहले लागू हो सकता था ,लेकिन कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता कानून को लागू नहीं किया वही भव्य श्री राम मंदिर के लोकार्पण के बाद संविधान मे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए।
यह विचार एक खास मुलाकात में बातचीत करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने व्यक्त करते हुए कहे अपने निजी भ्रमण पर मसूरी आए वेदांती ने कहा की वह इससे पहले साल 2012 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चुनाव प्रचार के लिए मसूरी सहित पूरे उत्तराखंड दौरे पर आए थे तब के मुकाबले आज उत्तराखंड में धामी सरकार चहमुखी विकास की ओर अग्रसर है।
वेदांती ने कहा की आजादी के बाद अंबेडकर जी ने संविधान में भारत को “भारत इज भारत ” कहा था,लेकिन नेहरू जी ने इससे “इंडिया इज भारत” कर दिया आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव की लड़ाई इसी मुद्दे पर लड़ी जाएगी। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीट जीत कर पुनः केंद्र में सरकार बनाएगी।