एसडीएम द्वारा साय 4:30 बजे से लेकर रात्री 10:30 बजे तक मॉल रोड पर यातायात पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश के खिलाफ़ स्थानिय निवासियों ने पिक्चर पैलेस बैरियर पर जमकर हंगामा काटा। सांय लग भग 5 बजे नगर पालिका कर्मियों द्वारा बैरियर बंद किए जाने से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई स्थानीय लोगो का कहना था कि पूर्व से ही नगर पालिका द्वारा दिसंबर से लेकर फरवरी तक मॉल रोड के दोनो बैरियरों को निशुल्क खोल दिया जाता रहा है।
वही काफी देर तक मॉल रोड बैरियर न खुलने के कारण पर्यटकों की स्थानीय निवासियों व पुलिस के साथ तीखी झड़पे हुई। निवर्तमान पालिका सभासद दर्शन रावत ने बताया कि एसडीएम द्वारा पालिका के नियमो के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है इस से पूर्व के प्रशासकों द्वारा कभी भी मॉल रोड के दोनो बेरियारों को बंद नही किया गया उनके इस निर्देश से स्थानीय लोगों को मॉल रोड आने जाने मे दिक्कतें होंगी। वही आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा ने एसडीएम के इस निर्णय को तानाशाही बताते हुए इसका पुरजोर विरोध कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वही पुलिस ने काफी मशक्त करने के बाद बैरियर खुलवाने के बाद जाम खुलवाया।