मजदूरों के हकों पर कुठाराघात कर रही है केंद्र सरकार : लेखराज।

सेंटर ऑफ इंडियन्स ट्रेड यूनियन(सीआईटीयू) मसूरी शाखा की एक अहम बैठक यूनियन के माउंट रोज स्थित कार्यालय में सीटू के जिला सचिव कामरेड लेखराज व सीपीएम के जिला सचिव कामरेड राजेंद्र पुरोहित व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष जानकी चौहान की मौजूदगी में संपन्न हुई, जिसमे संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, किसानों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, व आम जनता से जुड़े मुद्दों पर गहनता पूर्वक चर्चा हुई।

माउंटरोज स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में सीआईटीयू के जिला सचिव कामरेड लेखराज ने श्रमिको की समस्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार मजदूर विरोधी है और गरीब, मजदूर व आम जनता के हकों पर कुठाराघात करने का काम कर रही है। यही नहीं भाजपा सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर लगातार बेरोजगारी को बढ़ाने का कार्य भी कर सही है। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ सीटू लगातार लामबंद है। । उन्होंने कहा कि श्रमिको के मुद्दों को लेकर सीटू के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सीटू प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में 11 जनवरी को कामरेड नागेद्र सकलानी की शहादत दिवस पर मांगपत्र युक्त हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करने जा रहा है, जिसका समापन 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर होगा। मांगपत्र पर हजारों की संख्या में हस्ताक्षर होंगे, जिसे प्रधानमंत्री मोदी को प्रेषित किया जाएगा।

सीआईटीयू के मसूरी नगर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई व श्रमिको की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार लगातार श्रमिकों की मांगों को नजरंदाज कर रही है।

बैठक में बैशाख सिंह मिश्रवान, राजेंद्र सिंह चौहान, विजय कुमार, रमेश, दिनेश भट्ट, राजेंद्र उनियाल, सोबन सिंह मेहर, शिक्षा डोभाल, स्वाति, उर्मिला असवाल, सुनीता तेलवाल,रामप्यारी डोभाल आदि सीटू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR