पर्वतीय गांधी राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व इंद्रमणि बडोनी की 99वी जयंती पर राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा बडोनी चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही शहीद स्थल पर पर्वतीय गांधी स्वर्य इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया।
आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि राज्य आंदोलन के निर्माण में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का अविस्मरणीय योगदान रहा है, लेकिन राज्य बनने की 23 साल बाद भी जिस मूल अवधारणा के तहत उत्तराखंड राज्य की मांग की गई थी वह आज भी पूरी नहीं हो पाई है कहा कि आज भी राज्य के युवा जल,जंगल जमीन ,रोजगार, पलायन और अपने हक हक्कूओं के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की अधिकांश जमीनों पर बाहर के भू माफिया काबिज हो चुके हैं जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार है,यदि राज्य सरकार तत्काल मूल निवास और भू कानून लागू नहीं करती है तो राज्य की जनता एक और जन आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी पुरण जुयाल,धन प्रकाश अग्रवाल, आरपी बडोनी, निवर्तमान सभासद दर्शन रावत,व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, मेघ सिंह कंडारी, शोभन पवार,श्रीपति कंडारी,तनमीत खालसा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।