एक नेपाली मूल के व्यक्ति के चोटिल होने के कारण मौत हो गई ।प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया की नेपाली युवक के बेहोश होने की खबर पुलिस को मिली जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया उन्होंने बताया कि मृतक युवक ने शराब पी रखी थी और पैर फिसलने से उसके सर पर गंभीर चोट आ गई। मृतक की शिनाख्त सूरज चारु पुत्र जीतराम चारु उम्र 21वर्ष,हाल निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी चौक मसूरी व स्थाई निवासी राजपुरा जिला बारिया नेपाल के रूप में हुई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।