देहरादून मसूरी मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक घायल।

मसूरी – देहरादून मसूरी मार्ग पर गलोगी धार के निकट एक बाइक सवार की खाई में गिरने से मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 10:35 पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी देहरादून मार्ग पर चौकी कोल्हुखेत के पास एक बाइक सवार खाई में गिर गया है इस सूचना पर तत्काल चौकी कोल्हुखेत व थाना से पुलिस फ़ोर्स मय आपदा उपकरण के मौके पर पंहुचा तो घटनास्थल गलोगी जहां हाल ही में पुश्ते का निर्माण हुआ है के पास मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना UK07AB7926 खाई में मसूरी जाते समय गिर गई थी जिसमे 02 व्यक्ति सवार थे जो देहरादून से मसूरी पेंट,पुताई के काम करने के लिए आ रहे थे उक्त मोटरसाइकिल खाई में करीब 300 मीटर नीचे गिर गई थी खाई में गिरने के दौरान पीछे बैठा युवक मोटरसाइकिल से छिटक कर घायल अवस्था में पहाड़ी पर फंसा हुआ था जिसे पुलिस टीम द्वारा आमजनों की मदद से खाई से निकलवा कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया ।

सूचना फायर सर्विस मसूरी व एसडीआरएफ देहरादून से भी टीमें मौके पर आ गई थी जिनके द्वारा दूसरे मृत व्यक्ति को खाई से निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया । मृतक व्यक्ति असवाक अहमद पुत्र फारूक अहमद उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुर अधोईवाला जैन प्लॉट देहरादून , घायल व्यक्ति फैजान अहमद पुत्र असवाक अहमद निवासी उपरोक्त उम्र -14 वर्ष मृतक व घायल व्यक्ति पिता- पुत्र है दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के परिजन सूचना पर मौके पर आ गए हैं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR