मसूरी पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर उसके पति के सुपुर्द किया गया।

मसूरी – थाना कोतवाली मसूरी में दिनांक 07/10/2025 को लोकेश चन्द निवासी मसूरी ने आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी पत्नी, उम्र लगभग 20 वर्ष, दिनांक 02.10.2025 को घर से बिना बताए नाराज होकर कहीं चली गई है। काफी तलाश करने के उपरांत भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी क्रमांक 08/25 पंजीकृत कर जांच अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश को सौंपी गई।

जांच के दौरान जांच अधिकारी द्वारा आसपास पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि गुमशुदा उत्तरकाशी में है। तत्पश्चात कोतवाली मसूरी पुलिस टीम द्वारा सक्रियता एवं तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा महिला को उत्तरकाशी से सकुशल बरामद कर उसके पति के सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर अपने परिजनों के घर उत्तरकाशी चली गई थी।

गुमशुदा के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा मसूरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम का विवरण :

1. अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश, कोतवाली मसूरी

2. कान्स्टेबल अरविन्द गुसाईं, कोतवाली मसूरी

3. महिला कांस्टेबल मंजू, कोतवाली मसूरी

4. कांस्टेबल आशीष SOG देहरादून

 

 

ऑपरेशन “लगाम” के अंतर्गत मसूरी पुलिस द्वारा माल रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय के निर्देशन में संचालित ऑपरेशन “लगाम” एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून महोदय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मसूरी पुलिस द्वारा आज मॉल रोड क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत रेस ड्राइविंग, रेट्रो/मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट वाहन चलाना, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत् है —

1 रेस ड्राइविंग वाहन सीज- 05

2 बिना हेलमेट वाहन सीज- 01

3 कुल वाहन सीज- 06

4 एम.पी. एक्ट के अंतर्गत चालान 06 संयोजन शुल्क वसूला गया ₹3500 /-

मसूरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन “लगाम” के तहत यह कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व यातायात अनुशासन बनाए रखा जा सके।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR