मसूरी वन प्रभाग और इको क्लब बुरासखंडा द्वारा रा. इ. का. बुरासखंडा में संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन।

: स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रकृति संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन, शिक्षा, संस्कृति एवं करियर की संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन किया गया।

मसूरी – मसूरी वन प्रभाग की मसूरी रेंज के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, बुरासखंडा में वन विभाग एवं विद्यालय के इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरणीय संवेदनशीलता, वन्यजीवों के प्रति सह-अस्तित्व की भावना तथा जंगलों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के महत्व के प्रति जागरूकता विकसित करना था।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सह-पाठ्यक्रम प्रतियोगिताओं — चित्रकला, भाषण एवं निबंध लेखन — का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता में कु. सानवी ने प्रथम, कु. आएसा ने द्वितीय तथा स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सानवी राधा प्रथम, आएसा द्वितीय तथा सानिया एवं स्वाति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कु. ऋषिका प्रथम, अनुज एवं रितिका द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में रेशव, केसव, राधिका एवं आयुषी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार अर्जित किए.

उप वन प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, डॉ. उदय गौड़ ने विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन, शिक्षा, संस्कृति तथा करियर संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एन. बी. पंत ने वन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्राकृतिक संसाधनों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हैं। इको क्लब प्रभारी श्रीमती नेहा बिष्ट ने विद्यालय में चल रही पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर रेंज अधिकारी मसूरी महेंद्र चौहान, अभिषेक सजवाण, यामीन खान, जियाउलहक, अनिल, खुशी राम बहुगुणा, प्रीतम, आनंद रांगड़, भास्कर रावत, सहित शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम विद्यालय समुदाय में पर्यावरणीय शिक्षा और सतत विकास के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR