मसूरी – बहुउद्देशीय टाउन हाल अब नगर पालिका परिषद संचालित करेगी। गौरतलब है कि जन सुविधाओं के लिए अपेक्षित टाउन हॉल शहर के नागरिकों के जन-सरोकारों के लिए उपलब्ध रहेगा।
नगरपालिका और एम.डी.डी.ए.के बीच विभागीय समन्वय न होने के कारण टाउन हाल का संचालन अधर में रह गया था।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि स्थान या निवासियों के विवाह समारोह के लिए टाउन हॉल शुल्क रु51000, सफेद राशनकार्ड धारकों के लिए,,21000, सरकारी कार्यक्रमों के लिए 21 हजार,व गैर सरकारी कार्य कर्मों के लिए र11000 की धनराशि निर्धारित की गई है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पर्यटकों केलिए भी पर्यटन सीजन में टाउन हॉल में निर्मित कमरों का लाभ पर्यटकों की सुविधा के अनुसार दिया जाएगा।
वही एमडीडीए के ओवर अभियंता अनुज कुमार पांडे ने बताया कि नगर पालिका और एनडीए के बीच आपसी समन्वय के तहत बहुउद्देशीय टाउन हॉल का संचालन किया जाएगा। कहां की स्थानीय लोगों के सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वरियता दी जाएगी।
