: पटरी व्यवसायियों के आड़ में वोट बैंक की राजनीति की जा रही है – पालिका अध्यक्ष
मसूरी – मॉल रोड पर पटरी व्यवसायियों द्वारा दुकान लगाने को लेकर पटरी व्यवसाय एवं नगर पालिका के अधिकारियों के बीच तीखी नोक झोंक हुई।
गौरतलब है कि विगत तीन माह पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा माल रोड पर पटरी व्यवसायियों को हटा दिया गया था आज कुछ पटरी व्यवसायियों ने माल रोड पर अपनी दुकान लगाई जिसकी सूचना मिलने पर कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी के नेतृत्व में पालिका टीम ने उक्त दुकानों को हटाना शुरू किया तो पटरी व्यवसायियों द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया।
वहीं पालिका सभासद गीता कुमाई व पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने पटरी व्यवसायियों का समर्थन करते हुए नगर पालिका द्वारा की गई उक्त कारवाई का सख्त विरोध करते हुए पटरी व्यवसायियों को इस स्थान पर बैठने का समर्थन किया।

पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि विगत तीन महीने से नगर पालिका द्वारा वेंडर जोन बनाए को लेकर पटरी व्यवसायियों को भ्रमित किया जा रहा है। कहा कि तीन माह से पटरी व्यवसायी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन बनाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है जिसका सीधा असर पटरी व्यवसायियो की रोजी-रोटी पर पढ़ रहा है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा 3 महीने में वेंडिंग जून बनाने को लेकर कोई कारगर नीति नहीं बनाई गई है, और जो पालिका द्वारा दुकान बनाई जा रही हैं वह व्यवसायियों के अनुरूप नहीं है।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि है केवल वोट बैंक की राजनीति की जा रही है, 15 दिन के भीतर पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित तरीके से स्थापित किया जाएगा। कहा कि अधिकांश पटरी व्यवसायी पालिका द्वारा किए जा रही दीर्घकालीन योजना पर कार्य किए जाने के समर्थन में है। मात्र 15 पटरी व्यवसायी राजनीतिक रोटियां सीखने वालों के साथ खड़े हैं। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल दो बार पालिका के अध्यक्ष रहे हैं तब उन्होंने पटरी व्यवसायियों को माल रोड पर किसी भी स्थान पर व्यवस्थित करने का प्रयास क्यों नहीं किया।
