मसूरी – वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विगत 15 सितंबर को देहरादून जिले में आई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

उपवन प्रभागीय अधिकारी डॉ० उदय गॉड ने बताया कि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता, केशर वाला, खेरी मानसिंह, सहस्त्रधारा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान वन मंत्री ने स्थानीय जनमानस को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

वन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है और हर आवश्यक सहायता समयबद्ध तरीके से आपदा पीड़ितों को उपलब्ध कराई जाएगी।
वन मंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, पेयजल, बिजली, आवागमन, संचार व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

इस मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, एसडीएम सदर हर गिरी, उपवन प्रभागीय अधिकारी डॉ० उदय गॉड, पीडब्ल्यूडी, यूपीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
