: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिव मंदिर के निकट वैली ब्रिज व आसपास के क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण।
: संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए शीघ्र सड़क मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश।

मसूरी – विगत 15 सितंबर की रात हुई अतिवृष्टि से देहरादून मसूरी मार्ग पर शिव मंदिर के निकट पुल क्षतिग्रस्त होने व कई जगह भूस्खलन के कारण दो दिन से बंद पड़े देहरादून मसूरी मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा “सेफ्टी ऑडिट” के बाद यातायात हेतु खोल दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनसुरक्षा को देखते हुए बिना सेफ्टी ऑडिट किए यातायात शुरू नहीं होने दिया। देहरादून मसूरी रोड पर शिव मंदिर के निकट वैली ब्रिज का सेफ्टी ऑडिट एसडीएम मसूरी आंचल आनंद के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता, एआरटीओ, स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने विस्तृत सेफ्टी ऑडिट किया। रिपोर्ट संतोषजनक आने के बाद ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बाद ही यातायात सुचारु किया गया।

गौरतलब है कि विगत रात्रि वैली ब्रिज बनने के बाद कुछ समय के लिए मुख्य सड़क मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था।
