पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने किया देहरादून मसूरी मार्ग पर चल रहे पुल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण।

मसूरी – देहरादून मसूरी मार्ग पर शिव मंदिर के निकट पुल क्षतिग्रस्त होने से विगत दो दिन से बंद पड़े मुख्य सड़क मार्ग का बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य में तीव्रता लाते हुए शीघ्र ही वैली ब्रिज के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए।

महाराज ने कहा कि आज शाम तक हर हाल में हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए यह खोल दिया जाएगा, अभी यह 40 टन को का लोड लगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि नालों खालों पर अतिक्रमण न करें जिससे नाले चोक हो जाते हैं व लोगों के घर में भारी मलबा घुस जाता है, जिससे काफी नुकसान होता है।

उन्होंने कहा कि मसूरी में आपदा के समय में किसी भी पर्यटक के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता राजेश चंद्र शर्मा, ई. रणजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR