: ऊंची प्रशासनिक रसूख के सामने नतमस्तक साबित हो रहा है वन विभाग!
: वन विभाग कार्यालय से कुछ ही दूरी पर पेड़ों का किया जा रहा था अवैध पातन, विभागीय कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवालिया निशान।
मसूरी – जेपी बैंड बार्लोगंज रोड पर क्राउन बेरी स्टेट में 6 पेड़ों की अवैध पातन की सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने विभागीय टीम के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर भू स्वामी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।