कैम्टीफाॅल के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाये रखना एक चुनौती : महाराज
विश्व पर्यटन दिवस पर सर जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी संग्रहालय का लोकार्पण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया, पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराज ने बताया की राधामोहन सिकदर एक महान गणितज्ञ थे उन्होंने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को नापा था वे जॉर्ज को अपना गुरु मानते थे, उन्ही आग्रह पर इस चोटी का नाम सर जॉर्ज के नाम से रखा गया है, उनके अवस्मरणिय योगदान के लिए यहाँ बना हैलीपेड सिकदर को समर्पित लिया गया है ।
संग्रहालय के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह संग्रहालय हमरे आने वाली पीढ़ी को कई रोचक जानकारी देगा, कहा की राज्य मे कई धार्मिक एवं पयर्टन सर्किट बनाए गए है जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा विश्व पर्यटन दिवस पर उन्होंने राज्य वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महा ओम पर्वत और आधी कैलाश पर्वत के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आ रहे है जो हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि पर्यटक स्थल केंप्टीफॉल में बढ़ती भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के लिए ठोस प्रयास किए जायेंगे ताकि वहा की प्राकृतिक सौंदर्यता को बनाए रखा जा सके ।
इस मौके पर नगर पालिक अध्यक्ष अनुज गुप्ता, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, पर्यटन विकास परिषद निदेशक सुमित पंत, एसडीएम नंदन कुमार, नायब तहसीलदार राजेंद्र रावत, एयरो स्पोर्ट्स निदेशक मनीष सैनी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, सतीश ढौंडियाल, मोहन पेटवाल पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, होटल असोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, आशीष गोयल, प्रतीक कर्नवाल, होमस्टे असोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, सहित स्थानीय निवासी व पर्यटक मौजूद रहे।