: एलबीएस गेट पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने शहर वासियों की ओर से फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते दोपहर 1:12 पर एलबीएस पहुंचे।
: उनके दौरे को देखते हुए सड़क मार्ग पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
: एलबीएस गेट के आसपास स्कूली छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोगों के खड़े होने के कारण उन्होंने गाड़ी से ही स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
गौरतलब है कि मसूरी एक पर्यटक स्थल है और देश की कोने-कोने से मसूरी शहर की खूबसूरती कों देखने आये पर्यटको की अत्यधिक भीड़ और गाड़ियों के लम्बे जाम के कारण केंद्रीय मंत्री ने जनता की असुविधा को प्राथमिकता दी और अपनी गाड़ी से नहीं उतरे। उनका यह संवेदनशील एवं व्यवहारिक निर्णय उनके जनसेवक स्वभाव को दर्शाता है। जनता की सहूलियत को महत्व देना उनकी विनम्रता और दूरदर्शिता का प्रतीक है, जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।